Facing Career With Facebook!
आज सामाजिक होने की परिभाषा थोड़ी बदल सी गयी है। आज अगर आप सोशल मीडिया साइट पर एक्टिव हैं तो आप सोशली कनेक्टेड कहा जाता है माना जाता है. तुलनात्मक रूप से अन्य सोशल मीडिया साइट्स की अपेक्षा फेस बुक सबसे अधिक चर्चित और सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है। और स्मार्ट फोन ने तो जैसे क्रांति सी ला दी है। आप की लाइफ के सभी घटनाओं को आप तुरंत अपडेट करतें है और तुरंत ही लोगो की प्रतिक्रिया भी आप को मिल जाती है। और इस तरह के सोशली एक्टिव लोगों को एक सामान्य आलोचना का शिकार भी होना पड़ता है और वो आलोचना ये है कि "सूचना के इस दौर में फेस बुक जैसे माध्यमों का इस्तेमाल करके आप अपना समय बर्बाद कर रहें है। … " ये आलोचना काफी हद तक सही लगती है , लेकिन एक कंडीशन ये है कि यदि आप सोशल साइट्स का इस्तेमाल केवल मनोरंजन के लिए ही कर रहें है। लेकिन मैं जिस सकारात्मक पक्ष की बात करने वाला हूँ वो इस आलोचना से कही परे है।
सूचना एक इस दौर में हमारे पास सबकुछ है , बस जरूरत है उसके सही इस्तेमाल की। आज फेस बुक में इतने ग्रुप हैं , इतने पेजेज हैं और इतने इवेंट्स होतें है जिसके ज्ञान मात्र से आप सकारात्मक चीज़ो को सीखने के साथ -साथ अपना भविष्य भी बना सकतें हैं। यहाँ पर ये सूचनाएँ और भविष्य किसी सीमा से बंधा हुआ नहीं है। यहाँ पर एक हाउस वाइफ से ले कर एक इंजीनियर , और एक सामान्य विद्यार्थी तक के लिए सभी अपेक्षित जरूरतों का ज्ञान सागर है. मैं जिस भविष्य या करियर की बात कर रहा था वो है इस डिजिटल युग में आप एक "डिजिटल मार्केटर " बन सकतें है। यदि आप को फेस बुक पेज बनाना , ट्विटर पर अपडेट करना और लिंक्ड इन पर नॉलेज शेयर करना आता है तो इस क्षेत्र में आप को नई ऊचाई हासिल हो सकती है।
यहाँ पर जैसा की ऊपर कहा गया है पेज बनाने का तात्पर्य सिर्फ पेज बना भर नहीं देना है। आप को विषय विशेष या क्षेत्र विशेष का ज्ञान भी होना चाहिए। आप को अपने टारगेट ऑडियंस के बारे में भी पता होना चाहिए। आप को इन्फो ग्राफ़िक्स बनाना आना चाहिए। आज मार्केटिंग का ट्रेंड बदल गया है। पहले मार्केटिंग का मतलब अपने वाहन को उठा कर गली -गली अपनी कंपनी का प्रचार करना समझा जाता था। आज के डिजिटल युग मैं डिजिटल आर्ट डायरेक्टर और डिजिटल मार्केटिंग जैसे पोजीशन की बहुत डिमांड है। उसके लिए आप को कस्टमर की समझ और थोड़ा टेक्निकल ज्ञान होना चाहिए। आज लगभग सभी लोग अपना प्रचार ओन लाइन करना चाहतें है। ओन लाइन कौन कितना दिख रहा है , इस करियर में आप से उसी की अपेक्षा की जाती है। आज कल चुनाव का समय है और प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से ज्यादा लोग ओन लाइन अपने को प्रचारित और प्रसारित करना चाहतें हैं। आज जितनी भी पोलिकल पार्टी और पॉलिटिशियन आप को ख़बरों में दिखाई देतें है उनकी इमेज को बनाने वाले यही डिजिटल आर्ट डायरेक्टर होतें हैं , और इन लोगो ने खेल खेल में ही फेस बुक को अपना करियर बना डाला। किसी भी छोटी से बड़ी कंपनी या व्यक्ति विशेष की इमेज बिल्डिंग का काम यही डिजिटल आर्ट डायरेक्टर करतें हैं। आज लगभग हर सेलिब्रिटी का फेस बुक पेज होता है। और उसे अपडेट करने का काम और इंटरैक्टिव बनाने का काम इन्ही डिजिटल डायरेक्टर्स का ही होता है।
अगर कोई प्रोफेशनली इस क्षेत्र का कोर्स करना चाहे तो मार्किट में ऐसे कोर्सेज को किया जा सकता है लेकिन इस क्षेत्र की सबसे सुन्दर बात है ये है की इस विषय को सीखने के लिए पहले तो आप में क्रिएटिविटी होनी चाहिए और दूसरा जिस फेस बुक और इंटरनेट को लोग टाइम पास कहतें है उसी पर इस क्षेत्र की सारी जानकारी उपलब्ध है। इस क्षेत्र की एक और सुंदरता ये है कि यदि आप कोई ऑफिस न भी ज्वाइन करना चाहे तो भी घर बैठे -बैठे आप फ्री लैंसिंग कर के पैसे कमा सकतें हैं। यानी मनोरंजन करते - करते आप अपना भविष्य भी बना सकतें हैं। तो अगली बार से यदि कोई कहता है की आप फेस बुक पर टाइम पास कर रहें है तो शायद वो गलत भी हो सकता है बशर्ते आप कुछ क्रिएटिव कर रहें हों।
Comments
Post a Comment